Thursday, April 23, 2020

लाल छज्जा


मेरे घर के बरामदे के ऊपर
एक लाल रंगा हुआ ईटों का छज्जा है
जिसपर पिछले कुछ तीन महीनों से
दो प्यार में डूबे मैनों का कब्ज़ा है
अपनी आंखों से देखा मैंने
कैसे डालियों से, कभी रस्सी के टुकड़ों से
और कभी बिजली के पुराने कटे तारों को
जोड़ कर एक गोल और गहरा
उन्होंने बड़े एकसार सा शानदार घर बनाया है।


कई दफा सोचा इसे हटा दूं
मेरा घर है, आखिर क्यों इन्हे पनाह दूं?
बदबू आती है, फर्श भी गंदा रहता है
सुबह सूरज की किरणों के साथ
इन दोनों का बेसुरा शोर भी घर में घुसता है
कभी कहीं हड्डियों के टुकड़े पड़े होते है, और कभी
बिल्लियों का झुंड बरामदे के नीचे खड़ा दिखता है।


पर फिर कभी जब
इनके घोसले को खाली देखता हूं
दिल मानो थोड़ा बैठ सा जाता है
अनजाने में ही इनकी राह तख्ता हूं
दो बेजुबान पंछी कैसे इतने करीबी हो गए
अपनी थाली में भी इनकी आधी रोटी अब अलग रखता हूं।


जब कभी दोस्त आते है घर, तो मुझसे कहने लगते है
"उत्तर दिशा में इनका बड़ा शोर रहता है
वास्तु के लिए यह बिल्कुल ठीक नहीं है।"
अगर किराया देती यह दो मैना, तो मैं पाठ करा लेता
दिशाओं के बुरे प्रकोप को ठिकाने लगा देता
प्रकृति ने जो खुद दिया है, उसे भला क्यों हटा दूं
वास्तु ठीक हो भी जाए, इंसानियत की क्या दवा पिलाऊं?


मेरे घर के बरामदे के ऊपर
जो लाल रंगा हुआ इटों का छज्जा है
वह अब हमेशा के लिए
मेरे प्यारे पंछियों का बगीचा है।।


~सौरव गोयल

Thursday, April 09, 2020

The Decade of Desolation

So many years of science,
So many years of medicine,
So many years of planning ahead,
And yet another pandemic..


We claim to be the smartest,
We claim to be the creators,
We claim to be the Messiah of living beings,
And yet we're panic-stricken by fear..


We excel in nature's degradation,
The pioneers of the art of warfare,
So consumed in our love for hate and destruction
That we make more bullets than bread each year..


It is said we started monkeys,
And years of evolution made us what we are,
Yet, the only people working for us,
The doctors- aren't getting any help so far..


Now our streets run empty,
We live scared and in isolation,
Our crops rot unharvested in the fields,
As we keep shifting blame to find some consolation..


Some call it the Chinese virus,
While some beat up a poor Manipuri,
Most just want to peddle their propaganda,
Does the State even know how to help anybody??


When this all will be over,
And I hope that day does arrive,
The world will be a very different place,
People loving less and doing more just to survive!!


~Saurav Goyal