मेरे घर के बरामदे के ऊपर
एक लाल रंगा हुआ ईटों का छज्जा है
जिसपर पिछले कुछ तीन महीनों से
दो प्यार में डूबे मैनों का कब्ज़ा है
अपनी आंखों से देखा मैंने
कैसे डालियों से, कभी रस्सी के टुकड़ों से
और कभी बिजली के पुराने कटे तारों को
जोड़ कर एक गोल और गहरा
उन्होंने बड़े एकसार सा शानदार घर बनाया है।
कई दफा सोचा इसे हटा दूं
मेरा घर है, आखिर क्यों इन्हे पनाह दूं?
बदबू आती है, फर्श भी गंदा रहता है
सुबह सूरज की किरणों के साथ
इन दोनों का बेसुरा शोर भी घर में घुसता है
कभी कहीं हड्डियों के टुकड़े पड़े होते है, और कभी
बिल्लियों का झुंड बरामदे के नीचे खड़ा दिखता है।
पर फिर कभी जब
इनके घोसले को खाली देखता हूं
दिल मानो थोड़ा बैठ सा जाता है
अनजाने में ही इनकी राह तख्ता हूं
दो बेजुबान पंछी कैसे इतने करीबी हो गए
अपनी थाली में भी इनकी आधी रोटी अब अलग रखता हूं।
जब कभी दोस्त आते है घर, तो मुझसे कहने लगते है
"उत्तर दिशा में इनका बड़ा शोर रहता है
वास्तु के लिए यह बिल्कुल ठीक नहीं है।"
अगर किराया देती यह दो मैना, तो मैं पाठ करा लेता
दिशाओं के बुरे प्रकोप को ठिकाने लगा देता
प्रकृति ने जो खुद दिया है, उसे भला क्यों हटा दूं
वास्तु ठीक हो भी जाए, इंसानियत की क्या दवा पिलाऊं?
मेरे घर के बरामदे के ऊपर
जो लाल रंगा हुआ इटों का छज्जा है
वह अब हमेशा के लिए
मेरे प्यारे पंछियों का बगीचा है।।
~सौरव गोयल